उजली माता की आरती
श्री उजली माता की आरती
ॐ जय उजली माता, जय उजली माता ।
ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल की दाता ॥
ॐ जय उजली माता…
अरिकुल पदम् विनाशनि जन सेवक त्राता ।
जग जीवन जगदंबा हरिहर गुण गाता जय ॥
ॐ जय उजली माता…
सिंह को वाहन साजे कुण्डल है साथा ।
देव वधू जहं गावत नृत्य करत ता था जय ॥
ॐ जय उजली माता…
शिशुओं को रोग विनाशनि आरोग्य प्रदाता ।
सदृश उमा स्वरूणनि जग में उजली नाम विख्याता जय ॥
ॐ जय उजली माता…
श्री दयाल आरती मैया की जो कोई आरती गाता ।
सदा सुखी नि रहता सुख संपत्ति पाता ॥
ॐ जय उजली माता…